दोस्तों यदि आप एक ब्लॉग बनाना चाहते है, और उस ब्लॉग से आप पैसे भी कमाना चाहते है तो हम आज आप लोगो को इसी के बारे में बताने वाले है कि How to Create a Blog in Hindi Digital Marketing All Modules In Hindi (ब्लॉग कैसे बनायें). Blog बनाने के 5 ऐसे स्टेप बताने वाले है, जिसे यदि आप फॉलो करें तो आप का ब्लॉग कुछ ही समय में काफी फेमस हो जायेगा और आप उससे काफी पैसे भी कमाने लगेंगे.
ब्लॉग एक ऐसा ब्यवसाय है जो है, जो आपके लिए पैसा कमाता है, लेकिन जब उसे सही तरीके से किया जाए. यदि आप इसे सही तरीके से नहीं करते है तो आप इस व्यवसाय में काफी सफल नहीं हो सकते. और इन्टरनेट पर यही खोजते रह जायेंगे की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप इसमे रातो रात सफल हो जायेंगे. लेकिन यदि इसे आप एक प्लानिंग के साथ शुरू करते है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी.
यदि आप सच में एक ब्लॉग बनाना चाहते है तो, आप बिलकुल सही जगह पर है, और आप इस आर्टिकल How to Create a Blog in Hindi (ब्लॉग कैसे बनायें). को पढ़ कर जरुर एक ब्लॉग शुरू कर सकते है.
Free blogging platform (Digital Marketing All Modules In Hindi )
Paid blogging platform
1- Free blogging platform (Digital Marketing All Modules In Hindi )
यदि आप एक दम free blog बनाने के बारे में सोच रहे है तो मैं आपको यदि सलाह दूंगा की आप कम से कम एक domain name जरुर खरीद लें.
Digital Marketing All Modules In Hindi |
ब्लॉग एक ऐसा ब्यवसाय है जो है, जो आपके लिए पैसा कमाता है, लेकिन जब उसे सही तरीके से किया जाए. यदि आप इसे सही तरीके से नहीं करते है तो आप इस व्यवसाय में काफी सफल नहीं हो सकते. और इन्टरनेट पर यही खोजते रह जायेंगे की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप इसमे रातो रात सफल हो जायेंगे. लेकिन यदि इसे आप एक प्लानिंग के साथ शुरू करते है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी.
यदि आप सच में एक ब्लॉग बनाना चाहते है तो, आप बिलकुल सही जगह पर है, और आप इस आर्टिकल How to Create a Blog in Hindi (ब्लॉग कैसे बनायें). को पढ़ कर जरुर एक ब्लॉग शुरू कर सकते है.
अपना ब्लॉग कैसे बनायें? How to Create a Blog in Hindi|(Digital Marketing All Modules In Hin
- Choose market
- Setup Blog
- Create Content
- Monetize
- Syndicate
Step-1 : Choose Market
यहाँ पर इसका आशय या मतलब आपके ब्लॉग टॉपिक से है, की आप किस टॉपिक पर blogging करना चाहते है, उसकी market वैल्यू क्या है.. अब आप इसको चुनने के लिए दो चीजों का सहारा ले सकते है.
Passion
Knowledge
1- Passion
blogging एक ऐसी चीज़ है जिसमें आप अपने passion के बारे में लोगो को बता कर उससे भी पैसा कम सकते है.
लेकिन आप खुद से पहले यह सवाल कीजिये की क्या आपका passion पैसा कमाने के लायक है. उसकी market वैल्यू क्या है. क्या आपका passion लोगो को पसंद आएगा.
इन सब सवालो का जवाब आपको ही खोजना होगा. यदि इन प्रश्नों का जवाब पॉजिटिव है तो आप इसे blogging के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
यहाँ पर इसका आशय या मतलब आपके ब्लॉग टॉपिक से है, की आप किस टॉपिक पर blogging करना चाहते है, उसकी market वैल्यू क्या है.. अब आप इसको चुनने के लिए दो चीजों का सहारा ले सकते है.
Passion
Knowledge
1- Passion
blogging एक ऐसी चीज़ है जिसमें आप अपने passion के बारे में लोगो को बता कर उससे भी पैसा कम सकते है.
लेकिन आप खुद से पहले यह सवाल कीजिये की क्या आपका passion पैसा कमाने के लायक है. उसकी market वैल्यू क्या है. क्या आपका passion लोगो को पसंद आएगा.
इन सब सवालो का जवाब आपको ही खोजना होगा. यदि इन प्रश्नों का जवाब पॉजिटिव है तो आप इसे blogging के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
2- Knowledge
यदि आप अपने passion की बजाय अपने नॉलेज को blogging के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो भी आप सबसे पहले यह जनाने की कोशिश कीजिये की आप का नॉलेज लोगो को किस प्रकार से लाभ दे पायेगा.
क्या आप लोगो को अपने नॉलेज से जुडी किसी विषय पर उनकी समस्यायों का समाधान कर पाएंगे. या आप अपने जानकारी के द्वारा लोगो की किस प्रकार से सहायता कर पाएंगे.
यदि आप अपने passion की बजाय अपने नॉलेज को blogging के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो भी आप सबसे पहले यह जनाने की कोशिश कीजिये की आप का नॉलेज लोगो को किस प्रकार से लाभ दे पायेगा.
क्या आप लोगो को अपने नॉलेज से जुडी किसी विषय पर उनकी समस्यायों का समाधान कर पाएंगे. या आप अपने जानकारी के द्वारा लोगो की किस प्रकार से सहायता कर पाएंगे.
Free blogging platform (Digital Marketing All Modules In Hindi )
Paid blogging platform
1- Free blogging platform (Digital Marketing All Modules In Hindi )
यदि आप एक दम free blog बनाने के बारे में सोच रहे है तो मैं आपको यदि सलाह दूंगा की आप कम से कम एक domain name जरुर खरीद लें.
आप अपना free blog, blogger.com पर शुरू करें . free ब्लॉग को blogger.com पर ही क्यों शुरू करें? क्योकि यह google द्वारा बनाया गया blogging प्लेटफोर्म है, जो काफी सिक्योर है. और आप इसमे अपने domain को attach कर दें.
free ब्लॉग को सबसे बड़ी समस्या यह है की यदि आप blogging platform के रूल्स को फॉलो नहीं करते है तो वह कभी भी आपके ब्लॉग को शटडाउन कर सकती है, और आप कुछ नहीं कर सकते है.
2- Paid Blogging platform
यदि आप blogging में ज्यादा पैसा खर्च कर सकते है तो मैं आपको wordpress पर अपना ब्लॉग शुरू करने की सलाह दूंगा.
यदि आप blogging में ज्यादा पैसा खर्च कर सकते है तो मैं आपको wordpress पर अपना ब्लॉग शुरू करने की सलाह दूंगा.
paid platform के लिए आपको एक domain name और एक hosting space लेने की जरुरत होती है. जिसका आपको वार्षिक पेमेंट करना होता है.
paid platform की खासियत यह है की आप का इस पर पूरा कंट्रोल होता है. और इसे कोई बंद नहीं कर सकता है.
paid platform की खासियत यह है की आप का इस पर पूरा कंट्रोल होता है. और इसे कोई बंद नहीं कर सकता है.
Step-3 : Create Content
जब आप अपने blog का setup कर लें तो तीसरा स्टेप है, कि अब content तैयार किये जाये, क्योकि विजिटर content के लिए ही आयेंगे और जब उनको content नहीं मिलेगा तो वे दुबारा ब्लॉग पर नहीं आयेंगे.
content लिखने के पहले आप को कुछ page जैसे about us, contact us, privacy policy, disclaimer आदि page जरुर बना
जब आप अपने blog का setup कर लें तो तीसरा स्टेप है, कि अब content तैयार किये जाये, क्योकि विजिटर content के लिए ही आयेंगे और जब उनको content नहीं मिलेगा तो वे दुबारा ब्लॉग पर नहीं आयेंगे.
content लिखने के पहले आप को कुछ page जैसे about us, contact us, privacy policy, disclaimer आदि page जरुर बना
अब आप के सामने यह प्रश्न है की content कौन सा लिखे-
News
Reviews
List
Guides
आप इन चारो प्रकार में से किसी एक को यह सभी प्रकार के content को अपने ब्लॉग के लिए लिख सकते है.
आप अपने नॉलेज या passion के आधार पर इन में से किसी एक पर या बारी बारी से सभी पर content तैयार कर सकते है.
News
Reviews
List
Guides
आप इन चारो प्रकार में से किसी एक को यह सभी प्रकार के content को अपने ब्लॉग के लिए लिख सकते है.
आप अपने नॉलेज या passion के आधार पर इन में से किसी एक पर या बारी बारी से सभी पर content तैयार कर सकते है.
आप जब भी कंटेंट लिखे तो इस बात का ख्याल जरुर रखे की आपका content जिस टॉपिक पर लिखा गया है वह उस टॉपिक को पूरा कवर किये हुए हो, और 700 शब्दों से कम का ना हो.
और जब आपके ब्लॉग पर 30 से 40 कंटेंट हो जाए तो आप अब monetize के लिए तैयार है.
और जब आपके ब्लॉग पर 30 से 40 कंटेंट हो जाए तो आप अब monetize के लिए तैयार है.
Step-4: Monetize
अब आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए उसे monetize भी करना होगा, क्योकि आप यदि इसे मोनेटाइज नहीं करते है तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते है.
ब्लॉग को आप तीन तरह से monetize कर सकते है
Adsense
Affiliate
Direct Sell Your Ad Space
अब आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए उसे monetize भी करना होगा, क्योकि आप यदि इसे मोनेटाइज नहीं करते है तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते है.
ब्लॉग को आप तीन तरह से monetize कर सकते है
Adsense
Affiliate
Direct Sell Your Ad Space
1- Adsense
लगभग सभी blogger की पहली पसंद होती है , वह अपने ब्लॉग को adsense से मोनेटाइज करें. क्योकि यह ऑनलाइन दुनिया में बहुत ही भरोसेमंद विज्ञापन दाता है, और यदि आप इसके नियमो का उल्घंन ना करे तो यह पैसे जरुर देता है.
लगभग सभी blogger की पहली पसंद होती है , वह अपने ब्लॉग को adsense से मोनेटाइज करें. क्योकि यह ऑनलाइन दुनिया में बहुत ही भरोसेमंद विज्ञापन दाता है, और यदि आप इसके नियमो का उल्घंन ना करे तो यह पैसे जरुर देता है.
2- Affiliate
जब आप अपने ब्लॉग को इस प्रकार से monetize करते है तो इसमे जिस कंपनी से आप affiliate होंगे, उस कंपनी के प्रोडक्ट को आप जब अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करके उसे sell करेंगे तो हर एक sell पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.
जब आप अपने ब्लॉग को इस प्रकार से monetize करते है तो इसमे जिस कंपनी से आप affiliate होंगे, उस कंपनी के प्रोडक्ट को आप जब अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करके उसे sell करेंगे तो हर एक sell पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.
3- Direct Sell Your Ad Space
यदि आपका ब्लॉग काफी लोकप्रिय हो गया है तो आप इसमे advertiser से डायरेक्ट संपर्क कर के अपने ब्लॉग का ad space को उन्हें सीधे ही बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है.
लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छी खासी ट्रैफिक जरुर होनी चाहिए
यदि आपका ब्लॉग काफी लोकप्रिय हो गया है तो आप इसमे advertiser से डायरेक्ट संपर्क कर के अपने ब्लॉग का ad space को उन्हें सीधे ही बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है.
लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छी खासी ट्रैफिक जरुर होनी चाहिए
Step -5: Syndicate
अब आप यह सोच रहे होंगे की यहाँ पर syndicate का क्या मतलब है तो आप यह जान ले की यह सिंडिकेट दो चीजों को मिलाने से बना है.
Create Brand
Promote Your blog post on social media
Offline Promotion
1- Create Brand
brand बनाने का मतलब यह है की आप facebook, twitter, g+, Pineterest, LinkedIn आदि सोशल वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के नाम से एक पेज बनाये. और उसे डेली मेन्टेन करें.
2- Promote Your blog post on social media
आप जब भी आपने किसी content को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें तो आप उसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.क्योकि आप आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक या विजिटर तभी आयेंगे जब लोग आपके ब्लॉग के बारे में जानेंगे, यदि लोग आपके ब्लॉग के बारे में नहीं जानेंगे तो आपके लिखे कंटेंट को कौन पढ़ेगा.
कभी भी सीखना ना बंद करे
Blogging एक ऐसी चीज़ है जिसको कभी भी कोई पूरा नहीं सीख सकता है.
यदि आप blogging करने जा रहे है और आपको blogging के बारे में थोड़ा बहुत पता है तो आप ये कभी मत सोचे की आपको blogging की पूरी जानकारी हो गयी है. और अब आपको blogging में कुछ भी सिखने की जरूरत नहीं है.
अगर आप ऐसा सोचते है तो आपका ब्लॉग कभी successful नहीं होगा क्योंकि कोई भी blogging के बारे में पूरी जानकारी नहीं रख सकता है. इसका मुख्य कारण ये है की blogging में daily कुछ ना कुछ change होता रहता है. और daily blogging में नये नये चीज़े आते रहते है. इसलिए यदि आप अपने ब्लॉग को successful run कराना चाहते है तो आपको daily blogging की नयी चीजों के बारे सीखना चाहिये.
Blogging में success होने के लिए आपको time लग सकता है. जहां तक blogging बिज़नेस का सवाल है तो आपके ब्लॉग का traffic 30 बढ़िया आर्टिकल लिखने के बाद से ही धीरे धीरे increase करता है.
दुसरे words में बोला जाये तो blogging में आप जितना content लिख कर publish करते है, उतना ही बढ़िया आपको result मिलेगा. इस दुनिया में अच्छी चीज़े जल्दी नहीं मिलती है, इसलिए आपको blogging में भी successful होने में समय लग सकता है.
अब आप यह सोच रहे होंगे की यहाँ पर syndicate का क्या मतलब है तो आप यह जान ले की यह सिंडिकेट दो चीजों को मिलाने से बना है.
Create Brand
Promote Your blog post on social media
Offline Promotion
1- Create Brand
brand बनाने का मतलब यह है की आप facebook, twitter, g+, Pineterest, LinkedIn आदि सोशल वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के नाम से एक पेज बनाये. और उसे डेली मेन्टेन करें.
2- Promote Your blog post on social media
आप जब भी आपने किसी content को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें तो आप उसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.क्योकि आप आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक या विजिटर तभी आयेंगे जब लोग आपके ब्लॉग के बारे में जानेंगे, यदि लोग आपके ब्लॉग के बारे में नहीं जानेंगे तो आपके लिखे कंटेंट को कौन पढ़ेगा.
कभी भी सीखना ना बंद करे
Blogging एक ऐसी चीज़ है जिसको कभी भी कोई पूरा नहीं सीख सकता है.
यदि आप blogging करने जा रहे है और आपको blogging के बारे में थोड़ा बहुत पता है तो आप ये कभी मत सोचे की आपको blogging की पूरी जानकारी हो गयी है. और अब आपको blogging में कुछ भी सिखने की जरूरत नहीं है.
अगर आप ऐसा सोचते है तो आपका ब्लॉग कभी successful नहीं होगा क्योंकि कोई भी blogging के बारे में पूरी जानकारी नहीं रख सकता है. इसका मुख्य कारण ये है की blogging में daily कुछ ना कुछ change होता रहता है. और daily blogging में नये नये चीज़े आते रहते है. इसलिए यदि आप अपने ब्लॉग को successful run कराना चाहते है तो आपको daily blogging की नयी चीजों के बारे सीखना चाहिये.
Blogging में success होने के लिए आपको time लग सकता है. जहां तक blogging बिज़नेस का सवाल है तो आपके ब्लॉग का traffic 30 बढ़िया आर्टिकल लिखने के बाद से ही धीरे धीरे increase करता है.
दुसरे words में बोला जाये तो blogging में आप जितना content लिख कर publish करते है, उतना ही बढ़िया आपको result मिलेगा. इस दुनिया में अच्छी चीज़े जल्दी नहीं मिलती है, इसलिए आपको blogging में भी successful होने में समय लग सकता है.
Digital Marketing Training in Gurgaon Offered by APTRON Gurgaon with the help of Google Certified Trainers. Our Objective of this Digital Marketing Course is to train Candidates from Basic to Advance Level Techniques on SEO, SEM, PPC, SMM ,Google Analytics and google webmaster tool.This Course isn't Only Targeting Google search engine we likewise targeting bing, Yahoo etc.
ReplyDeleteFor More Info: Digital Marketing Institute in Gurgaon
Cotton, polyester and mohair are the flame retardant fabrics traditionally most used as theatre curtains. Transformed into luxurious proscenium curtains, friezes, wings, valances and stage backdrops, these fabrics have a decorative function on the stage creating at the same time better conditions for both light and sound. Bellbird Digital provides the best Stage Curtain in Delhi
ReplyDeleteBest Stage Curtain in Delhi & India