Content Marketing क्या है ?
Introduction
आजकल हम Digital Marketing के बारे में बहुत सुनते आ रहे है इसका सबसे बड़ा हिस्सा है Content Marketing .
#सबसे पहले हम देखेंगे कि आखिर ये Content क्या होता है ?
Content मतलब की वो सब चीज़े जो आप एक Website या Newspaper में देखते हो जैसे की Images, Texts, Videos etc. इसको उपयोग में लाने की प्रमुख वजह है लोगो को आकर्षित करना। ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी तरफ खीचना। बहुत साडी बड़ी बड़ी कम्पनीज इसी Strategy को अपनाती है।
Content marketing को साधारण शब्दों में अर्थ है कि ऐसा Content Create करना और लोगो तक पहुंचाना
जो की उनके Products से Related हो और जिससे लोग उनकी तरफ आये। इसको ये भी कह सकते है कि स्टोरी टेलिंग लेकिन वो attractive होनी चाहिए।
ये बहुत साड़ी लीडिंग कम्पनीज द्वारा यूज किया जा रहा है जैसे की Cisco,P&G,Microsoft.
सरल शब्दों एक डीलर एक कस्टमर को इसका यूज करके Attract करता है।
Basic Parts of Content Marketing
1.Images
Images कंटेंट मार्केटिंग का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है। आप किसी एक चीज़ को सिर्फ एक इमेज के through
लोगो तक पहुचा सकते हो।
उदाहरण के लिए एक इमेज है जिसपे सचिन तेंदुलकर का फोटो है जिसमे वो क्रिकेट जर्सी में है तो आप देखकर अनुमान लगा सकते हो कि वो पर्टिकुलर चीज़ क्रिकेट या स्पोर्टस रिलेटेड किसी प्रोडक्ट से संबद्धित है या फिर कोई कमर्शियल ऐड भी हो सकती है।
2. Text
इसका उपयोग ये बताने के लिए किया जाता है कि सेलर exactly क्या बताना चाहता है ?
यदि किसी शूज के पिक्चर के निचे उसके बारे में पूरा लिखा हो कि शूज की और क्या क्या खासियत है तो लोगो उसे खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे।
3.Videos
इसके द्वारा लोगो तक कोई भी चीज़ बहुत जल्दी पहुंचाई जा सकती है।
जैसे की टीवी पर Advertisement द्वारा किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना।
यदि कोई कंपनी अपना प्रोडक्ट्स बेचने क लिए इसका इस्तेमाल करती है तो ये सबसे अच्छा कदम माना जाता है। आज के युग में सबलोग Social Media यूज करते ही है इसका उपयोग ज्यादातर बड़े ब्रांड्स ही करते है
क्योकि वो ही सोशल मीडिया पर Advertisement का पेमेंट कर सकते है।
4. Infographics
Infographic का मतलब होता है इमेजेज के ऊपर टेक्स्ट लिखना। यदि कोई कार की कंपनी खुद की नयी कार का मार्केटिंग करना चाहती है तो वो अपनी कार के फोटो के साथ ही उसके Features लिख लेती है जिससे की लोगो को सब खबर एक जगह ही मिल जाये। Infographics बनाने के लिए आप free Infographics tool का भी उपयोग कर सकते हैं। Infographic को आप जितने अच्छे डिज़ाइन के साथ बनाएंगे उतना ही आपको और आपके यूजर को कंटेंट को समझने में और गूगल में अच्छे रैंक करने में सहायता मिलेगी। आप निचे देख सकते है की एक infographic कैसा होता है।
Importance of Content Marketing
आजकल जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा रहा है। उसे देखकर अनुमान
लगाया जा सकता है की आगामी वर्षो में इसका वर्चस्व क्या रहेगा। कंटेंट मार्केटिंग उसका मुख्य भाग होने के नाते उसकी इम्पोर्टेंस बढ़ गयी है। हम जानते है कोई भी नयी वेबसाइट या ब्लॉग वाले कंटेंट राइटर को Hire करते है क्योकि वो जानते है कि इसको एहमियत क्या है?
Content Marketing को यूज करने का और एक कारण है "जो दिखता है वो बिकता है" इसलिए अपना कंटेंट रिलेवेंट और Unique होने चाहिए इसको एक जॉब के अवसर के रूप में भी देखा जा सकता है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको "कंटेंट मार्केटिंग इन हिंदी" को पढ़ कर अच्छा लगा होगा और हेल्पफुल लगा । यदि आपको कोई सुझाव या सवाल हो तो निचे कमेंट करे। धन्यवाद।
Comments
Post a Comment