Domain Registration and Hosting |What is web hosting in hindi| What is Domain in Hindi|digital marketing all modules in hindi

Domain Name क्या है ?:--Hello दोस्तों ! आज मैं अपनी website में domain name and Hosting से related content की new series start कर रहा हूँ.इस series में आपको domain and hosting से related meaningful and details content मिलेंगे.

आज इस article के through हम domain name की detail जानकारी जानेंगे,वैसे तो domain के बारे में बहुत से website में आपको article मिलेंगे but मैंने इस article को write करने से पहले research किया है and जितनी information मुझे मिली है,उसको मैं आपको इस article के through बताना चाहता हूँ.

इस article में हम domain names की detail information जानेंगे and domain work कैसे करता है and इसके कितने types है इसके बारे में भी जानेंगे.

लेख-सूची (Table of Contents)

            Domain Name क्या है ?
            Domain Name Work कैसे करता है ?
    Type Of Domain Name
        TLD – Top Level Domains
        ccTLD – Country Code Top Level Domains
        SubDomain Name
    Top Domain Name Provider List


Domain Name क्या है ?

Simply domain name आपके website/blog का web address होता है,जिसके through other people आपके blog/website तक पहुँचते है. Like मेरे Blog का domain name है MyHindi.Org. इसके through आप मेरे blog तक पहुंचे है.


Domain Name Work कैसे करता है ?

Domains name आपके host(Server जिसमे आपका website store होता है ) उसके ip adress को point करता है.And जब आप किसी website का name अपने URL बार में add करते है तो वह domain के through आपके Host IP को point कर देता है.जिससे आप website/Blog को access कर पाते है.निचे दिए गए diagram के through आप इसे अच्छे से समझ सकते है.


Type Of Domain Name

आज कल domain names बहुत से type के आते है.आप confuse न हो इसलिए मैं यहाँ पर आपको Important domains name के type बता रहा हूँ. जिसके through आप better decision ले पाएंगे.
TLD – Top Level Domains

Top level domain name को Internet के starting time में develop किया गया था.Top level domain name के through आप easily High ranking पा सकते है and globe search engines Top level domain को ही ज्यादा important देते है.Example Of TLD domains –

    .Com (commercial)
    .Net (Network)
    .org (organization)
    .gov (government)
    .edu – (educational) etc.

ccTLD – Country Code Top Level Domains

Generally अगर आप किसी particular country area को focus करना चाहते है,तो यह domain name आपके लिए best होगा.इसमें आपको हर एक country के लिए अलग -अलग domains name मिलते है. जैसे की निचे कुछ important domain extension दिए है –

    .In(India)
    .Gb(great britain)
    .Au(Australia)
    .Us(United state america) etc.

Sub domain आपके main domain name का part होता है,आप कोई भी top level domains name buy करके उसे subdomain names में divide कर सकते है.जैसे की google.com मेरा TLD name है and मैं इसे Hindi.google.com और English.google.com में divide कर सकता हूँ.Its free of coast आपको subdomain के charge नहीं देने पढ़ते.

वैसे तो domain names के और भी type होते है but Generally हम blog/website बनाने के लिए उनका use नहीं करते,so मैंने यहाँ पर आपको Important domain names के types बता दिए जो useful है.वैसे आप को एक और बात बता दूँ,आप Hindi में भी domains name खरीद सकते है like – गूगल.com,Google.भारत.

Bonus Tips – Internet की दुनिया में हजारों domain extension मौजूद है,अगर आप सभी domain extension के बारे में जानना चाहते है तो is link पर जाये – [https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_Internet_top-level_domains].[/su_note]

Top Domain Name Provider List

अगर आप खुद का अपना website/blog बनाना चाहते है and domain name buy करना चाहते है तो आपको domain name service provide के through domain register करना होगा,मैंने यहाँ पर कुछ top domain providers की list दी है,इसमें से आप कोई भी choose कर सकते है.

    Bigrock
    GoDaddy
    Domain.com
    Name.com
    Namecheap
    1and1
    HostGator.in
    Znetlive
    eWeb Guru
    iPage

Tips – अगर आप domain name buy करना चाहते है,And कोई अच्छा सा domain name आपको नहीं मिल रहा तो आप domain names search tool का use कर सकते है

Web hosting kya hai : What is Web hosting in hindi:--Web hosting kya hai और web hosting कैसे काम करती है. किसी भी website को बनाने के लिए हमें दो चीजों की आवश्यकता होती है 1. Domain name और दूसरा है Web hosting. Domain name kya hai ये मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ. लेकिन इसी कड़ी में मैं आज आपको बताऊंगा what is web hosting in hindi ? तो आइये जानते हैं वेब होस्टिंग क्या है ?


Web hosting kya hai : What is Web hosting in hindi :

what is web hosting in hindi : Web hosting एक ऐसी सेवा है जिसमे हम अपनी website के data को online server पर इन्टरनेट की सहायता से store करते है और इस सेवा के बदले में हमें किराया देना पड़ता है. जिस प्रकार किसी भी मोबाइल फ़ोन में कोई भी File, Movie, songs या फिर image वगैरह को सेव करने के लिए एक memory card की आवश्यकता होती है. ठीक उसी प्रकार से किसी भी website या web page के content या फिर कोई blog, music, picture, video इत्यादि files को स्टोर करने के लिए हमें Web Hosting की आवश्यकता पड़ती है.
What is Web hosting service provider : वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर क्या है

जो कंपनियां वेब होस्टिंग की सेवा प्रदान करती है वो  web hosting provider कहलाती है. यह होस्टिंग हम web hosting provider कम्पनियों से खरीद सकते है. India में बहुत सी best web hosting provider कम्पनियाँ है जो web hosting प्रदान करती है जिनमे से Bluehost, Hostgator, Bigrock, Godady जैसी कंपनियां बहुत Popular है. अब आप ये समझ गए होंगे web hosting kya hai और best hosting provider company कौन-कौन सी है.
Web hosting कैसे काम करती है?

हम जब भी कोई फाइल अपनी hosting पे डालते है तो वो फाइल web server में store हो जाती है. जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट का यूआरएल खोलता है तब ये वेब सर्वर उस यूजर की रिक्वेस्ट को accept कर के यूजर के कंप्यूटर या मोबाइल तक इन्टरनेट के माध्यम से वेबसाइट की फाइल्स की कॉपी पंहुचा देता है और यूजर द्वारा एक्सेस की गयी वेबसाइट यूजर के कंप्यूटर पर खुल जाती है. आगे जानेंगे web server kya hai : what is web server in hindi ?
Web server kya hai : what is web server in hindi ?

Web server एक तरीके का सॉफ्टवेर होता है जो उपभोक्ता द्वारा खोले किये गए वेब पेज को उपभोक्ता के कंप्यूटर तक इन्टरनेट के माध्यम से पहुचता है. Web server का टॉपिक बड़ा है इसलिए इसे यहाँ नहीं बताऊंगा. इसके लिए मैं आपको अगले लेख what is web server in hindi में बताऊंगा. अभी मैं आपको Web hosting kya hai के बारे में बता रहा हूँ.
Web Hosting Types : वेब होस्टिंग के प्रकार

Web hosting 3 प्रकार की होती है. आइये जानते है ये तीन प्रकार की होस्टिंग एक दुसरे से कितनी भिन्न है और इनमे कितनी समानता है.

    Shared Hosting
    Virtual Private Server (VPS) Hosting
    Dedicated Server Hosting

Shared Hosting kya hai:

shared hosting के नाम से ही लग रहा है की इसमें हिस्सेदारी होती है. यानि कि इस प्रकार की होस्टिंग में एक ही server पर बहुत सारी वेबसाइट host रहती है और इस सर्वर को physical server कहते है. shared hosting में हमें वो सब कुछ मिलता है जो एक वेबसाइट चलाने में सहायक होते है जैसे disk space, CPU, Bandwidth, RAM इत्यादि. ये सब कुछ हमें एक limit में ही मिलते है. Shared hosting अन्य होस्टिंग के मुकाबले काफी cheap hosting होती है.

अगर आप का बजट कम है या फिर आप new website बनाना चाहते है तो शुरुआत करने के लिए लिए ये होस्टिंग आपके लिए काफी अच्छी रहेगी.  hosting kahan se le मैं ये आपको नीचे बताऊंगा.
2. VPS यानि Virtual Private Server hosting kya hai:

VPS server को virtual dedicated server भी कहते कहते हैं. VPS hosting में एक physical server को virtually कई server में divide कर देते है. यानि की एक physical server का कुछ निश्चित हिस्सा आपको दिया जाता है. ये ठीक उसी तरह से है जैसे आप ट्रेन में अपना first class का reservation करवाते है. इसमें आपको शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में कई गुना resources मिलते है. अगर आपके पास हाई ट्रैफिक है और आप dedicate server नहीं लेना चाहते हैं तो vps server आपके लिए उचित रहेगा. हालाँकि ये होस्टिंग shared होस्टिंग की तुलना में costly  होती है.
3. Dedicated Server hosting Kya hai :

Dedicate Server वह सर्वर है जिसमे आपको एक पूरा server मिलता  इस server पर आपका पूरा नियंत्रण रहता है. इसमें vps server या shared hosting जैसी कोई भी हिस्सेदारी नहीं होती है. यह सर्वर आपको किराये पर मिलता है इस सर्वर की maintenance इत्यादी का पूरा खर्चा आपको स्वयं ही उठाना होता है. यह सर्वर vps की अपेक्षा काफी costly होता है. Dedicate server आपका निजी सर्वर होता है इसलिए इसके सारे resources जैसे bandwidth, ram, cpu, इत्यादि पर आपका पूरा नियंत्रण होता है. Dedicate hosting बहुत ज्यादा traffic वाली website, e-commerce website, या फिर गोपनीय तथ्यों से जुडी हुई websites के लिए एक आदर्श hosting है.
Hosting खरीदते समय क्या ध्यान रखें :

अगर आप अपने website के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आप को सबसे पहले कुछ बैटन का ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आप को बाद में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

    यदि आप downloading साईट बना रहे है तो आपको cpu,ram और bandwidth इत्यादि की अधिक जरूरत पड़ेगी इस लिए होस्टिंग खरीदते समय ध्यान रखे इन चीजों का ध्यान अवश्य रखे.
    यदि आप website की दुनिया में नए है तो आप ऐसी hosting company से होस्टिंग ख़रीदे जो आपको 24*7 customer support service  provide करती हो और . क्यूंकि आपको बहुत सारे सपोर्ट की आवश्यकता होगी.
    अपने बजट को ध्यान में रखते हुए होस्टिंग ख़रीदे. आप नयी वेबसाइट बनाने जा रहे है तो सबसे पहले शेयर्ड होस्टिंग से शुरुआत करे.
    cheap hosting के चक्कर में किसी नयी कंपनी से होस्टिंग न ख़रीदे.

Web Hosting Kahan se kharide :

ऐसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी hosting provider companies है जो होस्टिंग बेचते है. लेकिन आप जब भी कोई होस्टिंग ख़रीदे तो best indian hosting company होनी चाहिए.

Bigrock : Bigrock एक indian company है जो web hosting के साथ domain भी प्रोवाइड करती है. Bigrock की सर्विस अच्छी होने के साथ साथ 24*7 customer support भी देती है.

Bluehost : Web hosting की दुनिया में Bluehost एक बहुत बड़ा नाम है और top 10 hosting companies में Bluehost आती है. Bluehost भी आपको 24*7customer support भी देती है.

Hostgator :  Hostgator भी एक best hosting company जो 24*7 customer support देती है मैंने जब अपनी पहली website बनायीं थी तब Hostgator से ही शुरुआत की थी. इनका चैट सपोर्ट भी बहुत अच्छा है.

Godaddy : आप लोगों ने GoDaddy का विज्ञापन tv पर तो देखा ही होगा. अगर आप godaddy से होस्टिंग खरीदते है तो भी आपको 24 घंटे सपोर्ट मिलेगा.

अब मैं आपको कुछ ऐसी भी hosting के बारे में बताने जा रहा हूँ जो Free hosting देती है.

मैंने सोचा जब इतना कुछ बता दिया है तो आपको free web hosting देने वाली companies के बारे में बता दूँ. कुछ ऐसी भी कंपनी है जो free में hosting देती है लेकिन वो बहुत कम रिसोर्सेज देती है. अगर आप कुछ टेस्ट करना चाहते है या फिर hosting के control panel को समझना चाहते है तो आप free hosting वाली sites से free में hosting ले सकते है. मैं आपको कुछ ऐसी ही कंपनियों के नाम बताता हु जो free होस्टिंग देती है.

    Wix.com
    000webhost.com
    x10Hosting.com
    Weebly.com
    AwardSpace.com

आशा करता हूँ आपको मेरा ये लेख web hosting kya hai पसंद आया होगा.Comment Fast

Comments

  1. Thank you for Amazing Article. Really This Will Help me For while I am Selecting Hosting.
    Web Hosting Service In Surat

    ReplyDelete

Post a Comment